news-details

सरायपाली : मोबाइल दूकान से सामानों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सरायपाली के एक मोबाइल दूकान से 45 हजार के सामानों की चोरी की खबर सामने आई है. घटना की वारदात कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 06 सरायपाली निवासी असीम अग्रवाल पिता नवलकिशोर अग्रवाल उम्र 31 वर्ष का सरसींवा रोड़ सरायपाली में संजना मोबाइल एवं कम्प्युटर के नाम से दुकान है.
29 नवम्बर को असीम अग्रवाल रात 08:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया. 30 नवम्बर को अंतिम गुरूवार होने से दुकान बंद थी. 

1 दिसम्बर को दुकान खोलने पर पता चला की सेल्फ एवं रेक पर रखे नये एवं पुराने मोबाइल तथा उसके एसेसरीज जैसे एयरपोट, स्मार्ट वाच, पावर बैक, मोबाइल चार्जर अपने स्थान पर नहीं था और दुकान के अंदर लॉकर भी टुटा एवं खुला पडा था और दुकान के अंदर टीन का सेड उखडा हुआ था. कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे से टीन सेड उखाडकर दुकान में घुसा और मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी किया है. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी हुए सामानों की कीमत 45 हजार रुपये बताई जा रही है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर जांच में जुट गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें