news-details

खल्लारी से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारकाधीश यादव को मिली जीत.

छत्तीसगढ़ में अब कुछ ही सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे शेष हैं, इन नतीजों में सबसे चौकाने वाली खबर यह रही की प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव 158 वोटों से चुनाव हार गए. हार के बाद उन्होंने फिर से मतगणना हेतु आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कुल 56 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीँ महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट में द्वारकाधीश यादव को जीत मिली है. बताया जा रहा है द्वारकाधीश यादव ने 35 हजार से भी अधिक मतों से यह जीत हासिल की है.


अन्य सम्बंधित खबरें