news-details

सरायपाली : ट्रेक्टर की चपेट में आने से गाँव में खेल रहे 7 वर्षीय मासूम की मौत

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भुथिया में ट्रेक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 नवम्बर को दोपहर करीब 4 बजे 7 वर्षीय बालक आदर्श आचार्य पिता खितिमण्डन आचार्य गली में खेल रहा था. इसी दौरान नकुल भोई अपनी ट्रेक्टर महिन्द्रा क्रमांक CG 06GU 8648 को लापरवाही पूर्वक पीछे कर रहा था. तभी 7 वर्षीय बालक ट्रेक्टर की चपेट में आ गया. आदर्श को ईलाज हेतु CHC सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस मर्ग जांच में जुटी हुई थी. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने भुथिया निवासी आरोपी नकुल भोई पिता अगस्ती भोई के खिलाफ भादवि की धारा 304-A के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें