news-details

पिथौरा : खेत में पानी छोड़ने की बात पर विवाद, किसान पर टंगिया से हमला

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखीपाली झारमुडा बांध के पास खेत में पानी छोड़ देने की बात पर विवाद होने पर किसान पर टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम सुखीपाली निवासी किसान भोगीलाल पटेल 4 दिसम्बर को सुबह धान कटाई के अपने खेत गया तो देखा की उसकी खड़ी धान की फसल में राजू नायक द्वारा पानी छोड़ दिया गया था. भोगीलाल ने मना किया तो गिरधारी नायक, राजु नायक, राधेश्याम प्रधान ने बहुत ही ज्यादा अभद्रपूर्वक गाली गलौज कर भोगीलाल को धारदार टंगिया से मारने के लिये दौड़ाने लगे और धारदार टंगिया से वार किया.

मारपीट से भोगीलाल के आंख और कंधा के पास टंगिया से मारने का चोंट लगा है. बचाव के लिये चिल्लाने के उपरांत डोलामणी पटेल आकर बीच बचाव किया. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गिरधारी नायक, राजु नायक व राधेश्याम प्रधान के खिलफ 294-IPC, 323-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें