
पिथौरा : ट्रक का डीजल टैंक ब्लास्ट होने से लगी आग, मौत
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधुपाली के पास एक ट्रक का डीजल टैंक ब्लास्ट होने से एक की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सिंधुपाली के पास ट्रक का डीजल टैंक ब्लास्ट हो गया, जिससे भीषण आग लग गई. आग में जलने से ग्राम खरका (जिहानाबाद) निवासी संजय कुमार पिता गुदर साव उम्र 44 साल की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की घटना 2 नवम्बर की है.
पुलिस ने 6 दिसम्बर को मामले की रिपोर्ट पर से असल नंबरी मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें