news-details

महासमुन्द : कस्तूरबा गाँधी ट्रस्ट विद्यालय बेलसोंडा में आयोजित की गई मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला

महासमुंद : 7 दिसम्बर को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचएम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से कस्तूरबा गाँधी ट्रस्ट विद्यालय बेलसोंडा, महासमुन्द में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित किया गया. इस विद्यालय में ऐसे बच्चे रहते सामाजिक रूप से बहिष्कार परिवार, ग़रीबी, बेरोजगारी, जिसके माता पिता खो गये है, जैसे नक्सली हिंसा या अकस्मात कोई घटना से जुड़े है. कार्यशाला में, इंटर पर्सनल रिलेसन, कमुनिकेशन, पॉजिटिव एवं निगेटिव, सेवन मल्टीप्लाई, के बारे में अभ्यास कराया गया साथ ही परम्परागत रूचि गत कार्य करने हेतु पूछा गया अधिकांश लोग अपनी व्ययवसाय के बारे में बताया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें