news-details

महासमुंद : अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

महासमुंद थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों पर मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी.

मर्ग जांच पर पाया गया कि 25 नवम्बर को फर्शी खदान का यूनियन मीटिंग घोड़ारी के पास मनीष कोठारी के फैक्ट्री में रखा गया था. मीटिंग समाप्त होने के बाद मुरली बघेल एवं सूरज बघेल एक मोटरसायकल में एवं जीवराखन मनहरे मोटर सायकल क्र. CG 04 PB 8151 में भुषण कोसले को पीछे बैठाकर आगे-पीछे महासमुंद की ओर आ रहे थे. ग्राम बेलसोण्डा के बांके बिहारी धरम कांटा के पास NH-353 रोड पर शाम करीब 07:30 बजे महासमुंद की ओर से आ रही कार क्रमांक CG 04 L 2300 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से मोटरसायकल क्र. CG 04 PB 8151 को ठोकर मार दिया, जिससे मोटर सायकल चालक जीवराखन मनहरे एवं पीछे बैठे भूषण कोसले को चोटे आई. जीवराखन मनहरे एवं भूषण कोसले को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया था. दोनों की ईलाज के दौरान मौत हो गई.

सम्पूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी वाहन कार क्रमांक CG 04 L 2300 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304A के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है.


वहीं, ग्राम परसदा के पास फिसलकर गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, चमन लाल साहू अपने मोटर सायकल क्र. CG 06 GS 4014 से भटगांव से ग्राम परसदा वापस आ रहा था. इसी दौरान ग्राम परसदा के पास मोटर सायकल के फिसलने से गिरने के कारण उसे चोटे आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान 13 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मृतक चमन लाल साहू पिता भागवत राहू साहू उम्र 47 वर्ष निवासी परसदा के विरूध्द भादवि की धारा 304A के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें