news-details

सिंघोडा : भागवत गीता कार्यक्रम में गए व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी

सिंघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम परसकोल में भागवत गीता कार्यक्रम में व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम परसकोल निवासी नरेन्द्र चौहान 28 नवम्बर को गांव में भागवत गीता कार्यक्रम में गया था. वह अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GC 8024 को दुकान के सामने रोड़ में खडा किया था. कार्यक्रम देखकर लगभग शाम 06-07 बजे वापस तो उसकी मोटर सायकल चोरी हो गई थी. वह पतासाजी करता रहा. लेकिन बाइक नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने 8 नवम्बर को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें