
बसना : एड्स के प्रति जागरूकता लाने कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएँ
स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में प्राचार्य डॉक्टर एस. के. साव के निर्देशन में प्राणी शास्त्र विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान ने किया, जिसमें उन्होंने एड्स के प्रति जागरूकता लाने चलाए जाने वाले रेड रिबन क्लब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इसके पश्चात प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष गीतिका प्रधान ने एड्स रोग के कारण, लक्षण, प्रभाव, रोकथाम एवं उन्मूलन के बारे में बताते हुए कहा कि एड्स एक अत्यंत भयावह बीमारी है, विश्व में लगभग 3.6 करोड़ लोग अभी भी इस रोग से ग्रसित हैं।
तत्पश्चात रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष आरती साव ने बताया की जागरूकता ही इस बीमारी से बचने का साधन है। इसके पश्चात वनस्पति शास्त्र विभाग से कु. रोशनी गुप्ता ने एचआईवी वायरस के प्रकृति एवं संक्रमण की अवस्थाओं के बारे में बताया ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत एड्स जागरूकता हेतु रंगोली निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- ज्योति बरेट, द्वितीय- दिव्या नागेश, तृतीय- आशा नर्मदा रहे । निबंध में प्रथम- कमल किशोर सोन, द्वितीय - कुमकुम बांक, तृतीय- रिंकी साहू एवं राजेश्वरी साव रहे ।
पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम - पोखराज सेठ, द्वितीय- भारती सिदार,तृतीय- चांदनी मेहर रहे । इस कार्यक्रम में जागेश्वर अजय, जगदीश मांझी, राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक गजेंद्र सिंह, दल नायिका ऐश्वर्या राजपूत, स्वच्छता प्रभारी चंद्रिका सिदार पिंकी नायक, सांस्कृतिक प्रभारी प्रभात सिंह भूमिका पोर्ते, अनुशासन प्रभारी मन्नू डडसेना राजीव बारीक एवं महाविद्यालय के अन्य सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।