news-details

पिथौरा : नशे में किया विवाद फिर चाचा-भतीजे ने की मारपीट

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोकोभाठा निवासी युवक मुढीपार चौक चाय पीने गया था. वहां एक व्यक्ति शराब पीकर आया और वाद विवाद करने लगा. बाद में चाचा भतीजे ने मिलकर मारपीट की. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

ग्राम कोकोभाठा निवासी पंचराम पटेल ने पुलिस को बताया की 9 दिसम्बर को शाम करीब 4:30 बजे वह मुढीपार चौक निषाद चाय ठेला में चाय पीने के लिये घनश्याम ध्रुव के साथ गया था. वे चाय पी रहे थे उसी समय मुढीपार निवासी तुषार ठाकुर शराब पीकर आया और जगह से हटने की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज किया.

पंचराम ने मना किया एवं जगह से थोडा हट गया. कुछ देर बाद उसका चाचा हेमंत ठाकुर के साथ डंडा लेकर आया और दोनों अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर तुषार ठाकुर हाथ में पहने चुडा से पंचराम के सिर में मारा और बांये हाथ को दांत से काट दिया. पंचराम को घायल अवस्था में डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी तुषार ठाकुर व हेमंत ठाकुर के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें