
पिथौरा : ट्रक से उतरते वक्त विद्युत् तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल
पिथौरा में ट्रक से उतरते वक्त विद्युत् तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया. आरोप है की ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक 11000 के.व्ही. तार के पास ट्रक खड़ी कर दी थी. इसलिए यह हादसा हुआ. शिकायत के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नं. 16 जयंती नगर सिकोला भाठा (दुर्ग) निवासी राखिलावन पिता स्व. सुखदेव साहू उम्र 44 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है की 08 मई की रात वह ट्रक क्रमांक सीजी-07 सी. के. 8351 में जितेन्द्र वर्मा, निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग (छ.ग.) से ट्रस लाईट लेकर अन्य साथी मुकेश, फिरोज खान, धनंजय निषाद, धन्नू निषाद के साथ पिथौरा आया हुआ था.
9 मई को सुबह करीब 5 बजे पिथौरा पहुंचे थे. तभी उक्त ट्रक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक 11000 के. व्ही. विद्युत लाईन के नीचे ट्रक को खड़ा कर दिया.
राखिलावन ट्रक से उतर रहा था तभी 11000 के.व्ही. विद्युत लाईन की तार से उसका शरीर टकरा गया, जिससे उसका शरीर विद्युत तार से झुलस गया. वह ट्रक की बडी में बेहोशी हालत में गिर गया.
राखिलावन को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में भर्ती किया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्तिक नर्सिंग होम बर्न एण्ड ट्रामा सेन्टर में रिफर किया गया तथा गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने पं. जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल सेक्टर-9 भिलाई में भर्ती किया. दुर्घटना से उसका शरीर 70 प्रतिशत तक झुलस गया है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रक कमांक CG 07 CK 8351 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.