news-details

छत्तीसगढ़ : कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 1 जनवरी से प्रारंभ हो गई है. उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर भर सकेंगे. इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तय की गयी है. इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण किया हो। एससी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों ने कक्षा 8वीं और नक्सल प्रभावित या राहत शिविरों में रहने वाले अभ्यर्थियों ने 5वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये एवं एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा।




अन्य सम्बंधित खबरें