
सरायपाली : फेसबुक में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में 2 के खिलाफ केस दर्ज
महासमुंद जिले के सिंघोड़ा और सरायपाली थाने में सोशल मीडिया में अपने मोबाईल नंम्बर से इंटरनेट का प्रयोग कर फेसबुक पर महिलाओं एवं बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 67, 67 ए, 67 बी सुचना पौधोगिकी अधि. 2000 के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही विवेचना में लिया गया है.
मामले में सिंघोड़ा थाने में ग्राम राफेल पुटका निवासी लक्ष्मी चरण राणा पिता डिग्रीलाल तथा सरायपाली थाने में वार्ड नं. 11 सरायपाली निवासी त्रिलोचन प्रधान पिता पदुम प्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें