सरायपाली : दो बाइक की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली के पास दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 8 जुलाई 2024 को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने मर्ग जांच में पाया की सुफल
दास महंत पिता संतोष दास महंत उम्र 47 वर्ष निवासी गगोरी थाना सरसींवा जिला सारंगढ-बिलाईगढ
अपने मोटर सायकल क्रमांक CG12 N 3094 से गगोरी
ग्राम कोटवार गोपाल दास महंत के साथ 25 अक्टूबर 2023 को काम से सरायपाली गया था. घर
लौटते समय शाम करीब 5 बजे डोंगरीपाली के पास कच्ची रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार
मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU 2516 के चालक
दुर्गेश यादव अपने मोटर सायकल को तेज व लापरवाही चलाकर सुफल के मोटर सायकल को
सामने से ठोकर मार दिया.
हादसे में मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया तथा मोटर सायकल चालक सुफल दास महंत को गंभीर चोट लगी. उसे ईलाज के लिए वी वाय हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बाइक के पीछे बैठे गोपाल दास महंत का बायां कलाई फ्रेक्चर हो गया है. मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन क्र. CG 06 GU 2516 के चालक दुर्गेश यादव के खिलाफ धारा 279,337,304(A) भादवि के तहत अपराध कायम किया है.