
बागबाहरा : 29 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.
बागबाहरा पुलिस ने 2 अगस्त 2024 को मुखबिर की सुचना पर देशी शराब भट्टी के पास सोनदादर रोड में एक व्यक्ति से करीब 29 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया है.
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि शराब भट्टी बंद होने के बाद कुछ व्यक्ति अवैध रूप से भण्डारण किये शराब को अवैध बिक्री हेतु लेकर जाते है. सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पहुंच कर घेराबंदी किया, जहाँ उसी समय शराब भट्ठी की ओर से एक मोटर सायकल बिना लाईट जलाये आते दिखाई दिया.
पुलिस ने मोटर सायकल को जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके बाद पुलिस द्वारा चालक से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम देवराज ताण्डी पिता सुराघुट ऊर्फ सुशांत ताण्डी उम्र 19 साल, नुआगांव थाना कोमना जिला नुआपाडा ओड़िशा, हाल वार्ड नं 14 पोटरपारा बागबाहरा का निवासी होना बताया.
पुलिस ने बताया कि संदेही एवं बिना नम्बर वाली स्प्लेण्डर मोटर सायकल का तलाशी लेने पर मोटर सायकल के सामने सीट में एक सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी के अन्दर 29 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल शराब भरी हुई सीलबंद जुमला 5220 एमएल कीमती करीबन 2610 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त एक काला रंग की स्प्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर वाली पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 15,000 रूपये कुल शराब, मोटर सायकल जुमला कीमती 17,610 रूपये को मौके पर जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम धारा 34(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया.