news-details

 Accident : टाटा मैजिक को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 8 घायल 

हरियाणा के जींद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में सात लोगों मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हैं. हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर देर रात एक बजे के आस-पास यह हादसा हुआ. टाटा मैजिक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद टाटा मैजिक खड्डे में जाकर पलट गई. सूचना के मुताबिक टाटा मैजिक में सवार लोग कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी जा रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के 15 लोग टाटा मैजिक गाड़ी से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को ये लोग घर से निकले थे. इस दौरान नरवाना के बिधराना गांव के पास जब टाटा मैजिक पहुंची तो हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लक्कड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंची सात एंबुलेंस


इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. लोग मैजिक के नीचे दब गए. आसपास के वाहनों ने लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से लोगों की कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां श्रद्धालुओं के बर्तन समेत खाने-पीने का सामान बिखरा हुआ था.

वहीं लोग खून से लथपथ हालत में दर्द से कराह रहे थे. मौके पर एक के बाद एक सात एम्बुलेंस को बुलाया गया. लोगों को तुरंत नरवाना नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी घायलों को उपचार के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया.

वहीं मृतकों की पहचान 50 वर्षीय रुक्मणी, 35 वर्षीय कामिनी, 55 वर्षीय तेजपाल, 50 वर्षीय सुरेश, 50 वर्षीय परमजीत, और 50 वर्षीय मुक्ति के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.





अन्य सम्बंधित खबरें