सरायपाली : पति-पत्नी आपस में कर रहे थे गाली गलौज, समझाने गए व्यक्ति से मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुखापाली में पति-पत्नी आपस में विवाद हो रहे थे, जिसे एक व्यक्ति समझाने लगा तो उसके साथ मारपीट की गई. मामले की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम सुखापाली निवासी जीवनदास खुटे ने पुलिस को बताया कि 4 सितम्बर को वह ग्राम पिलवापाली मजदूरी करने गया था. मजदूरी कर वापस अपने गांव सुखापाली आ रहा था. इसी दौरान दोपहर करीब 02 बजे के आसपास जीवनदास अपने गांव सुखापाली चक्रधर के घर के पास पहुंचा तो देखा कि गली में चक्रधर एवं उसकी पत्नि आपस में गाली गलौज हो रहे थे.
जीवनदास उन्हें समझाने लगा तो चक्रधर ने तू कौन होता है मुझे समझाने वाला कहकर गंदी-गंदी गाली गलौज किया एवं जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे डण्डा से जीवनदास के बायें आंख के उपर में मार दिया, जिससे उसे चोंट आई है. जीवनदास वहां से भागकर अपने घर चला गया और इस बात को अपने परिवार वालों को बताया. फिर परिवार वालों के साथ थाना सरायपाली गया. वहां से जीवनदास को ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेजे तब जीवनदास अपना इलाज करवाया और ईलाज कराने के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी चक्रधर महिलाने के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.