news-details

छत्तीसगढ़ में चार ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ स्थापित, रायपुर में आई-हब शुरू

छत्तीसगढ़ मेंं आई. आई.टी. की तर्ज पर शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओ और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों का उन्नयन करते हुए चार छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की गई है। जल्द ही रायपुर, बिलासपुर तथा दुर्ग में छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। 

यह जानकारी राज्य के तकनीकी शिक्षा और रोज़गार तथा कौशल विकास मंत्री गुरू ख़ुशवंत साहेब ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ में आई-हब बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन और गुजरात के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं और यह आई-हब रायपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें