CG : उत्कृष्ट सहकारी समितियों और FPO को क्षेत्रीय सहकारी पुरस्कार से किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सात सहकारी समितियों और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत दो एफपीओ को 24 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित एक समारोह में अलग-अलग श्रेणियों में क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता और योग्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार में सहाकारिता सचिव डॉक्टर सीआर प्रसन्ना ने यह पुरस्कार प्रदान किए। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, रायपुर के क्षेत्रीय निदेशक किंचित जोशी, ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि निगम द्वारा स्थापित विभिन्न मापदंडों को पूरा करने वाली समितियों को इन पुरस्कारों के लिए चुना जाता है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें