
महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली और बसना के तहसीलदारों का स्थानांतरण
महासमुंद कलेक्टर ने 25 सितंबर 2024 को आदेश जारी कर जिले में पदस्थ तहसीलदारों को उनके क्षेत्रीय प्रभार में परिवर्तन किया है।
जिसमे कृष्ण कुमार साहू तहसीलदार बसना को अब महासमुन्द तहसीलदार बनाया गया है।
जुगल किशोर पटेल तहसीलदार सरायपाली को बागबहार तहसीलदार, भवानी शंकर साव अति. तहसीलदार बागबहार को कार्यालय जिला महासमुन्द, ममता ठाकुर को जिला कार्यालय महासमुन्द से बसना तहसीलदार, श्रीधर पण्डा प्रभारी तहसीलदार महासमुन्द को सरायपाली का तहसीलदार बनाया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें