news-details

CG : नदी में डूबने से मछुआरे की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाली गई लाश

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत आमादरहा नदी में शुक्रवार को एक मछुआरे की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसकी लाश की तलाश धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर और उनके टीम द्वारा की जा की जा रही थी। नराईटिकरा का रहने वाला मछुवारा संजय यादव पिता प्राण यादव उम्र 47 वर्ष जो अपना जीवन यापन करने के लिए आमदरहा चेक डेम में 04 अक्टूबर 2024 को मछली मारने गया और डेम में जाल सहित उतरा था।

मृतक जाल को अपने हाथों और कमर में बांधकर ज़ब मछली मारने के लिए जाल फेका जो खुद के उपर जाल लपट जाने से तेज बहाव में फस गया था। जिससे वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

जिसे SDRF रायगढ़ के द्वारा कल दिन भर खोज किया गया पर खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने से बिलासपुर संभाग स्तरीय टीम DDRF की टीम रात में आईं थी। तब आज पुनः प्रयास किया गया जिसके फ्लस्वरूप लगभग एक किलो मीटर की दूरी पर संजय का शव बाहर निकल आया जिसे बरामद कर आगे की वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है l




अन्य सम्बंधित खबरें