news-details

महासमुंद : ट्रक की ठोकर से पिकअप सवार घायल

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी राज पेट्रोल पंप NH-53 रोड़ के पास ट्रक की ठोकर से पिकअप सवार घायल हो गए. हादसे में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया. आरोपी ट्रक ड्राईवर हादसे के बाद भाग गया.

नयापारा वार्ड नं. 05 महासमुंद निवासी चंद्रप्रकाश सोना ने पुलिस को बताया कि वह रविशंकर सोनवानी के वाहन क्रमांक CG 04 LL 6341 महिंद्रा DI 3200 (पिकअप) में ड्रायवरी का काम करता है. 11 अक्टूबर 2024 को वह अपने मालिक रविशंकर सोनवानी एवं उनका लडका गोपाल सोनवानी जो हेल्पर का काम करता है के साथ ट्रक लेकर रायपुर डूमरतरई गया था. 

वहां से किराना सामान लोड कर पिथौरा के लिये निकले थे तभी बिरकोनी राज पेट्रोल पंप NH-53 रोड़ के पास रात करीब 01:30 बजे पीछे से एक टाटा ट्रक टेंकर क्रमांक MH 04 KU 2999 पिकअप को ठोकर मार दी, जिससे पिकअक के अंदर बैठे गोपाल सोनवानी को सिर, माथा, दाहिने आंख के ऊपर एवं दाहिने हाथ में चोंट लगी तथा वाहन मालिक रविशंकर सोनवानी के बांया हाथ में चोंट लगी है. हादसे में पीकअप क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेंट करने के बाद ड्रायवर भाग गया है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें