सरायपाली : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया
महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ,एसडीएम सरायपाली नम्रता चौबे व तहसीलदार श्रीधर पंडा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां पर कलेक्टर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली के वार्डो में भर्ती मरीज परिजनों से मिलकर डॉक्टर के द्वारा नियमित जांच व इलाज का फीडबैक लिया इसी कड़ी में एनआरसी में भर्ती बच्चों के माताओं , प्रसव के लिए आए महिलाओं से मिलकर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी , ब्लड स्टोरेज सेंटर व अस्पताल परिसर के साफ-सफाई का निरीक्षण किया ।
बीएमओ को सभी डॉक्टरों का नियमित रूप से निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, जीवनदीप समिति की नियमित बैठक आयोजित करने व अस्पताल में आने वाले मरीज को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने तथा जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट शिविर आयोजित कर ब्लड स्टोरेज सुविधा का लाभ प्रदान कराने हेतु पहल करने हेतु निर्देशित किया गया स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी ए के कोसरिया, डॉक्टर कुणाल नायक , खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह उपस्थित रहे ।