news-details

सरायपाली : पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट की शिकायत

सरायपाली थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. आरोप है की महिला का पति आये दिन गाली गलौज और मारपीट करते रहता है.

लिलिमा प्रधान निवासी ग्राम छिबर्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपने पति, सास, ससुर, बच्चों के साथ रहती है. उसकी शादी सामाजिक रीति रिवाज के साथ हरेश प्रधान निवासी छिबर्रा के साथ 08 साल पूर्व हुई है. लिलिमा का पति आये दिन छोटी छोटी पारिवारिक बातों को लेकर झगडा विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट करता है. 

आरोप है की हरेश ने 19 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हरेश प्रधान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें