news-details

सरायपाली : मार्ग पर तीन महीनों से गिरा विशालकाय पेड़, ग्रामीणों में रोष।

सरायपाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैकिन से आश्रित ग्राम बन्हारडीह के पहुंच मार्ग पर पिछले तीन महीनों से एक विशालकाय पेड़ गिरा है। मार्ग में पेड़ होने की वजह से ग्रामीणों को यातायात में परेशानी हो रही है, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग पर पेड़ गिरने की वजह से उन्हें आने जाने में दिक्कत हो रही है, इस मार्ग से बच्चे स्कूल तथा ग्रामीण पंचायत भवन अथवा मुख्य मार्ग तक पहुंचते हैं। जिसके चलते हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। मार्ग पर जाते समय जाते समय व्यक्तियों को अपने दुपहिया मार्ग से उतरकर आगे जाना पड़ता है। और इस मार्ग से लोगों का पैदल चलना भी है।

इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनपद अध्यक्ष, विधायक से भी की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में रोष है।




अन्य सम्बंधित खबरें