CG : सरकारी अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित
क्षमता निर्माण आयोग द्वारा नवा रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी में सरकारी विभागों के अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षमता निर्माण योजनाओं के विकास पर आयोजित यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ सरकार और आई.जी.ओ.टी. के सहयोग से की गई। जम्मू-कश्मीर और मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में इस तरह की तीसरी कार्यशाला हुई।
इस कार्यशाला का उद्घाटन क्षमता निर्माण आयोग की अध्यक्ष एस. राधा चौहान ने किया। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ दो हजार सैंतालीस के तहत राज्य में तकनीक का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनवरी महीने से ई-ऑफिस के उपयोग के साथ सभी जिला कार्यालयों को पेपरलेस बनाया जाएगा।
अन्य सम्बंधित खबरें