news-details

CG : 27 लाख नाम मतदाता सूची से हटाये गए, जानें कितने के नाम एक से अधिक स्थानों पर, कितने पाए गए मृत

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-एसआईआर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 23 दिसम्बर को मतदाता सूची मसौदा प्रकाशित किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत में बताया कि प्रदेश में 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। वहीं, 6 लाख 42 हजार 247 मतदाता मृत पाए गए।
19 लाख 13 हजार 540 मतदाता स्थानांतरित और अनुपस्थित पाए गए और 1 लाख 79 हजार 43 मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थानों पर पाया गया। पिछली मतदाता सूची के अनुसार राज्य में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता थे। इस तरह पिछली मतदाता सूची की तुलना में कल प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में करीब 27 लाख 34 हजार मतदाताओं के नाम नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची मसौदा से संबधित दावा और आपत्ति 23 दिसम्बर से लेकर 22 जनवरी तक लिए जा सकेंगे। सुनवाई और सत्यापन 14 जनवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के लोगों से अपना नाम मतदाता सूची मसौदा में देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत पर दावा-आपत्ति निर्धारित समय में दायर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम आगे भी जारी रहेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें