news-details

बसना : दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

बसना के वार्ड नंबर 06 में दो पक्षों में मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 06 बसना निवासी रीना सेन ने पुलिस को बताया कि 2 नवम्बर को शाम करीबन 06 बजे वह घर के पास थी. रीना के घर के सामने में छपरी बनाया गया है, जिसे निकालने की बात को लेकर डोमेन्द्र रावटे पिता भूखु रावटे, राजकुमार यादव पिता रतिराम यादव, सूरज यादव पिता राजकुमार यादव और लखेश्वर नाग द्वारा बोलने पर रीना द्वारा छपरी को निकालने से मना करने पर सभी एकराय होकर अश्लील गाली गलौज कर राजकुमार यादव एवं सूरज यादव द्वारा अपने हाथ में रखे पानी वाला प्लास्टिक पाईप में तथा डामेन्द्र रावटे एवं लखेश्वर नाग द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट की गई. जिससे रीना के दाहिना हाथ के बांह के पास, सिर एवं चेहरा, दाहिना आंख के नीचे चोट लगी है.

वहीं, डोमेन्द्र रावटे ने पुलिस को बताया कि 02 नवम्बर 2024 को शाम करीबन 6 बजे उसने अपने मोहल्ले के दिलीप सेन को जो अपने घर के सामने खुंटा गाड़ा है, जिसे निकाल दो आने-जाने में परेशानी होता है कहा. इतने में दिलीप सेन एवं रीना सेन द्वारा निकालने से मना किया गया और खुंटा को मैं क्यो निकालूंगा बोलकर दोनों एकराय होकर डोमेन्द्र के घर के सामने आकर अश्लील गाली गलौज करने लगे, जिसे बीच बचाव करने डोमेन्द्र के मितान लखेश्वर नाग और उनकी बेटी नाव्या नाग साथ आये तो डोमेन्द्र के मितान को रीना सेन हाथ थप्पड से मारने लगी डोमेन्द्र के मितान को थप्पड न लगकर उनकी बेटी नाव्या नाग उम्र करीबन 10 साल के गाल में जाकर लगी, जिससे उसे चोट लगी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डोमेन्द्र रावटे, राजकुमार यादव, सूरज यादव और लखेश्वर नाग के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS तथा दिलीप सेन और रीना सेन के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें