सरायपाली : बैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर आंवला पूजन एवं बाल दिवस भक्तिमय ढंग से मनाया गया
शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छिन्दपाली में पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए देवी तुल्य माने जाने वाली धात्री देवी अर्थात आंवला वृक्ष का पूजन किया गया जो यजमान के रूप में शाला विकास समिति के सक्रिय सदस्य विरेन्द्र गड़तिया सपत्नीक विराजमान थे।साथ में प्रथम प्रधानमंत्री मंत्री जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिवस अवसर पर बालदिवस धूम धाम से मनाया गया विद्यालय के नामांकित पूरे-पूरे विद्यार्थियों को लेखनी से एस एम सी के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया,इस संयुक्त पर्व पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन संचालित महिला समूह अध्यक्ष के पति उग्रसेन विशाल द्वारा नेवता भोज में खीर मिष्ठान, चावल सब्जी ब्यंनजन परोसा गया इस अवसर पर प्रधान पाठक हीरालाल दास द्वारा वृक्षारोपण की महत्ता एवं देव तुल्य पौधों की श्रेष्ठता पर अपने विचार व्यक्त किये, शिक्षक चन्द्रशेखर नाग वृक्षों के रोपण के साथ संरक्षण को गुरुत्व पूर्ण बताते हुए उपस्थित विद्यार्थी एव जनमानस को पर्यावरण उर्जा संरक्षण के लिये शपथ दिलाया।
शिक्षक बैलोचन प्रधान ने आंवला वृक्ष के फल पत्ते, जड़ की आयुर्वेदिक दवा लाभकारी विषय में विचार साझा किया एवं आभार प्रकट किया , इस पवित्र अवसर पर शिक्षक इन्दर साहू, ज्योति प्रधान, नवीन साव, नरेंद्र चौहान उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में प्रधान पाठक कु. सिल्विया बाघ द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर आंशिक नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज में चावल, दाल, चटनी, खीर, पापड़ एवं चॉकलेट वितरित किया गया।