news-details

महासमुंद : बैंक के सामने खड़ी बाइक चोरी

बैंक ऑफ बडौंदा महासमुंद के सामने खड़ी बैंक के स्टाफ की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड नम्बर 2 ईमली भाठा महासमुंद निवासी चंदन कुमार कहार बैंक ऑफ़ बडौंदा में केजुवल स्टाफ के पद पर पदस्थ है. 12 नवम्बर 2024 को सुबह करीब 10 बजे बैंक में ड्यूटी के लिए अपने मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्र. CG 06 GD 5400 से गया था. मोटर सायकल को बैंक के सामने खडी कर अंदर जाकर ड्यूटी कर रहा था. 

शाम करीब 05:45 बजे बैंक के काम से बाजार वार्ड महासमुंद अपने मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्र. CG 06 GD 5400 से गया था, कुछ समय बाद करीब 6 बजे वापस बैंक आया. मोटर सायकल को सामने खडी कर लॉक कर अंदर गया. बैंक में ड्यूटी के बाद करीब 07:30 बजे बैंक से बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक चोरी हो गई थी. आसपास पतासाजी के बाद भी बाइक नहीं मिली. चोरी हुई बाइक की कीमत लगभग 15000 रूपये बताई गई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें