पिथौरा : कॉलेज जा रहे 2 छात्र सड़क हादसे में घायल
कॉलेज पढ़ाई करने जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हो गए. दोनों को डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.
ग्राम नवापारा निवासी लेख कुमार भारती ने पुलिस को बताया कि 13 नवम्बर को उसका भाई महेन्द्र सिंह भारती अपने दोस्त गौतम के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NT 1286 में चंद्रपाल कॉलेज पिथौरा पढाई करने जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम मुढीपार के पास एनएच 53 रोड़ सामने से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GZ 6638 के चालक ने अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लेख कुमार के भाई के मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NT 1286 को सामने से ठोकर मार दिया, जिससे महेन्द्र सिंह भारती के सिर, बांये पैर में एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे गौतम निराला को बांये पैर में चोंटे आयी है. महेन्द्र एवं गौतम को डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया.
प्राथमिक उपचार बाद रेफर करने पर महेंद्र को मेकाहारा अस्पताल रायपुर एवं गौतम निराला को उनके घर वाले वेंकटेश हॉस्पिटल कमल विहार रायपुर ईलाज हेतु लेकर गये थे. मेकाहारा अस्पताल रायपुर से महेन्द्र सिंह को छुट्टी करवाकर 22 नवम्बर को एनसीसी हॉस्पिटल झलप में भर्ती करवाया गया.
30 नवम्बर को लेख कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 06 GZ 6638 के चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.