news-details

बसना : नल-जल योजना का बोर खुदाई कराने की बात पर विवाद, मारपीट...

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जाडामुडा में नल-जल योजना का बोर खोदाई कराने की बात पर विवाद के बाद मारपीट की खबर सामने आई है.

जाडामुडा निवासी निराकार प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह 3 दिसम्बर को सुबह करीबन 11 बजे मनोहर प्रधान के साथ जाडामुडा टुकड़ा कटेल खेत तरफ गया था तो देखा कि अशोक प्रधान मनोहर के खेत के आने-जाने के रास्ता में नल जल योजना का बोर खोदाई करा रहा था. 

निराकार और मनोहर ने कहा नल जल योजना का बोर खोदाई किसी और स्थान के नाम से आया है और मनोहर के खेत के आने जाने के रास्ता में खोदाई कर रहे हो. इतने में अशोक आवेश में आकर अश्लील गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये पास में रखे डंडा से मारपीट किया. मनोहर प्रधान बीच बचाव करने पर उसे भी गाली गलौज करते हुये डंडा से मारपीट किया. मारपीट से दोनों को चोटे आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी अशोक प्रधान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें