news-details

महासमुंद : ट्रक से टकराई पिकअप, स्टेरिंग में फंसा चालक

महासमुंद के सीतली नाला के पास खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई. हादसे में पिकअप चालक स्टेरिंग में फंस गया था. उसे पुलिस और आसपास के लोगों कि मदद से निकाला गया. चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अचानकपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कवर्धा हाल बंसत विहार कॉलोनी गेट नम्बर 02 रायपुर निवासी पुरूषोत्तम साहू ट्रासंपोटिंग का काम करता है. पुरूषोत्तम एक वाहन बोलेरो पीकअप क्र. CG 04 PE 7954 रखा है. जिसके माध्यम से अपना जीवन यापन करता है. पुरूषोत्तम के बोलेरो पीकअप को उसका ड्रायवर चेतन साहू ग्राम बरगा थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा का आज से करीब 06 माह से चला रहा था. 25 नवम्बर 2024 को पुरूषोत्तम का ड्रायवर चेतन साहू अपने हेल्पर कमल वर्मा को साथ लेकर ग्राम बरगा से सब्जी लोड कराकर शाम करीब 4 बजे बरगा से बागबाहरा जाने के लिए निकला था. 

रात करीब 02:20 बजे कमल वर्मा, पुरूषोत्तम को कॉल कर बताया कि पीकअप महासमुंद के सीतली नाला के पास एक्सीडेन्ट हो गया है जिसमें ड्रायवर चेतन साहू गंभीर रूप से घायल है. जो गाडी के स्टेरिंग में फंसा है. हम लोग निकलाने की कोशिश कर रहे हैं.

सूचना पर पुरूषोत्तम प्राईवेट गाडी से महासमुंद आया देखा की उसका ड्रायवर पीकअप के स्टेरिंग में फंसा था. सामने एक ट्रक खडी थी. उसी ट्रक के पीछे में पीकअप का ड्रायवर चेतन साहू एक्सीडेन्ट कर दिया था. बहुत प्रयास के बाद पिकअप के ड्रायवर को पुलिस एवं वहां उपस्थित लोगों की मदद से निकाला गया एवं ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया. वहां से डॉक्टर के द्वारा रिफर करने पर पुरूषोत्तम अपने ड्रायवर को ईलाज के लिए अग्रवाल अस्पताल रायपुर में भर्ती कराकर ईलाज करावा रहा है. पुरूषोत्तम घटना स्थल पर देखा की ट्रक क्र0 NL 01 AC 7013 का चालक अपने ट्रक को एनएच 353 रोड सीतली नाला के पास बिना किसी एंडीकेटर जलाये लापरवाही पूर्वक रोड में खडा कर दिया था जिसके कारण पिकअप ट्रक के पीछे भाग में टकरा गया. हादसे में पीकअप वाहन क्र. CG 04 PE 7954 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 285-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें