news-details

महासमुंद : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यु समिति की बैठक 19 दिसम्बर को

महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यु समिति की बैठक 19 दिसम्बर 2024 को आयोजन किया जाएगा। यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में शाम 4ः30 बजे से आयोजित होगी। बैठक में जिले के बैंकिंग विकास के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही शैक्षिक ऋण स्वीकृति, मुद्रा लोन प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पात्र खाता धारकों के नामांकन को बढ़ाने, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, मुद्रा योजना, क्रेडिट कार्ड एवं शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक में सभी बैंकर्स एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें