बसना : शासकीय प्राथमिक शाला जलकोट में ट्यूनिंग ऑफ स्कूल भ्रमण व न्यौता भोज का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया,विकासखंड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे,विनोद शुक्ला,लोकेश्वर सिंह कंवर, संकुल नोडल प्राचार्य शरद प्रधान,संकुल समन्वयक वारिश कुमार के मार्गदर्शन में बसना विकासखंड के संकुल केन्द्र बड़ेटेमरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जलकोट में प्रधान पाठक रीता पति के जन्मदिवस पर तथा ट्यूनिंग ऑफ स्कूल के तहत प्राथमिक शाला पठियापाली के छात्रों का शाला भ्रमण व न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया।
जिससे शासन के आदेशानुसार मध्यान्ह भोजन के साथ ही साथ छात्रों को अतिरिक्त पोषण प्राप्त हो सके,न्योता भोज में भोजन के साथ सलाद,पापड़,खीर,केक,चॉकलेट, मशरूम,फूलगोभी आलू मटर सब्जी, दाल,टमाटर चटनी,लालभाजी सबको परोसा गया साथ ही साथ समस्त उपस्थितजनों द्वारा प्रधान पाठक जलकोट रीता पति को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर संकुल नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान,संकुल समन्वयक वारिश कुमार, गुलाबराय पटेल प्रधान पाठक सराईपाली,सरिता प्रधान,प्रधान पाठक पठियापाली,सहायक शिक्षक श्रीमती नीलम कुमार,श्रीमती मंजुलता खान, कंचन कुमर्रा,मथामणि साहू, कु.सीमा साहू स्वयंसेवी शिक्षक ,अंजली प्रधान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हसीना बेगम आंगनबाड़ी सहायिका,स्वीपर पवित्रा नंद,रामबाई, रसोईयागण,शाला प्रबंधन समिति सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।