news-details

बसना कॉलेज की टीम द्वारा पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान के तहत उच्च शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग में संचालित शासकीय महाविद्यालय में स्वीकृत सीट के विरुद्ध शत प्रतिशत नामांकन आगामी वर्षों में दर्ज कराने के लिए पोषक -विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना की टीम ने पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान के तहत प्रथम दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहादेवरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराडोली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूड़ेकेल में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता पर जानकारी दी।

शासकीय महाविद्यालय बसना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं हिंदी विषय के सहायक प्राध्यापक एन. के. प्रधान ने इस पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि- हायर सेकंडरी की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे - राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस. एस.), यूथ रेडक्रॉस , सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। बसना महाविद्यालय के ग्रन्थालय में भी महाविद्यालयीन स्तरीय पुस्तकों के साथ -साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी पुस्तकें, पत्र- पत्रिकाएं उपलब्ध हैं।

बसना महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक विजय कुमार कठाने ने बताया कि 'पोषक- विद्यालय संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में स्वीकृत सीट पर शत- प्रतिशत प्रवेश करने के लिए पोषक विद्यालय का चिन्हांकन करते हुए उच्चतर माध्यमिक (11 एवं 12वीं कक्षाओं ) के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। ' महाविद्यालय में संचालित कला , विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के लिए स्वीकृत सीट, विषयों, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा पद्धति, सेमेस्टर प्रणाली, परीक्षा पद्धति, प्रवेश प्रकिया, शासन प्रदत्त छात्रवृत्ति, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, अन्य लाभकारी योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराया। रोजगार मार्गदर्शन हेतु महाविद्यालय द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमे महाविद्यालय के वर्तमान तथा पूर्व छात्र-छात्राएं भी इसमें जुड़े हुए हैं इस ग्रुप के माध्यम से उनको सरकारी नौकरी एवं विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं या जो विद्यार्थी महाविद्यालय का शुल्क पटाने में असमर्थ हैं उनको महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा "उड़ान योजना" के तहत उनको आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों में प्रथम आने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष पुरस्कृत किया जाता है।

प्रथम दिवस के पोषक -विद्यालय संपर्क अभियान के दौरान तीनों विद्यालयों द्वारा आवश्यक जानकारी एवं डेटाबेस एकत्रित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलिहा देवरी , बाराडोली, कुडेकेल के प्राचार्य क्रमशः मोहन लाल मांझी,जगदीश जगत, बलदेव मिश्रा के साथ - साथ तीनों विद्यालयों के अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय बसना के विद्यार्थी सुमित अग्रवाल ,प्रभात सिदार, गोमती जगत, सिमरन गहरे, जगदीश पटेल, विजय, सुदामा, होतेंद्र सिंह, रूपेश यादव ने भी अपने महाविद्यालय के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया।
           
उपर्युक्त तीनों विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने जवाब दिया । विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें