news-details

ऑल्टो कार और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

डेस्क। राजस्थान के बालोतरा जिले में सोमवार रात को ऑल्टो कार और बोलेरो में जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में ज्वेलर्स अशोक सोनी समेत उसके परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ज्वेलर्स व्यापारी अपने परिवार के बीमार सदस्यों को अस्पताल में चेकअप करवाकर गांव लौट रहे था. इसी दौरान ऑल्टो कार और बोलेरो की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनों. गाड़ियों में सवार कई लोग घायल हो गए. जिसमें ज्वेलर्स के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई.



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ सिणधरी के अस्पताल में चेकअप करवाने गए थे. इसके बाद परिवार के लोग बाजार में खरीददारी कर वापस गांव की ओर रवाना हुए थे. लेकिन, गांव से एक किलोमीटर पहले ही मेगा हाईवे पर उनकी ऑल्टो कार की सामने से आ रही बोलेरो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और ऑल्टो में सवार ज्वेलर्स परिवार के सदस्य बुरी तरह से फंस गए.


इलाज के दौरान एक महिला की मौत

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी. हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को सिणधरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, अस्पताल के चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल करीब 10 लोगों को हुए चिकित्सकों ने जोधपुर और बालोतरा रेफर कर दिया. रेफर के दौरान एक और महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.



हादसे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बालोतरा एसपी हरिशंकर के अनुसार हादसे में अशोक सोनी, श्रवण, मनदीप और रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, अरुण सोनी की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को जोधपुर और बालोतरा रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी


सिंधरी पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है. मृतकों की पहचान शिवलाल सोनी (60), उनके पुत्र श्रवण सोनी (28), मंदीप सोनी (4), रिंकू सोनी (6 महीने) और ब्यूटी सोनी (25) के रूप में हुई है. परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें