सरायपाली : मोटरसायकल में अवैध रूप से महुआ शराब ले जाते पुलिस ने पकड़ा
सरायपाली क्षेत्र के बलौदा पुलिस ने 03 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर एक व्यक्ति को मोटरसायकल में ग्राम पलसापाली से गेर्रा की ओर अवैध रूप से महुआ शराब लेकर जाते पकड़ा है.
पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम पलसापाली नाला के पास पहुंचकर अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी शशिभूषण बारीक पिता गणपति बारीक उम्र 25 वर्ष, निवासी बड़े पंधी थाना सरायपाली के मोटरसायकल के हेण्डल में रखे झोला के अंदर लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये एवं हीरो स्प्लेण्डर प्रो क्रमांक CG06G9843 कीमती करीबन 15000 रूपये कुल जुमला कीमती 15800 रूपये को जप्त कर आरोपी शशिभूषण बारीक का कृत्य धारा 34 (A) आबकारी एक्ट का होना पाये जानें से धारा 34 (A) आबकारी एक्ट पंजीबध्द किया.
अन्य सम्बंधित खबरें