सरायपाली : स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रतिदिन करें योग, पांच दिवसीय योग शिविर का समापन
संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ प्रवीण चन्दाकर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के आयुष ग्राम योजना के तहत् तोषगांव के आश्रित ग्राम लमकेनी के स्कूल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ।
जिसका उद्देश्य आम जनमानस के दिनचर्या में योग को नित्य रूप से जोडना है।
योग प्राणायाम के माध्यम से विभिन्न बिमारियों जैसे मधुमेह,श्वास, कास, उदररोग, संधिगत व्याधियों, मानस विकारों,निंद्रा संबंधी समस्या इत्यादि विभिन्न बिमारियों में लाभ मिलता है। सुदुर ग्रामीण अंचल में आयोजित योग शिविर में रोज अंकुरित चना, मुंग, मुंगफली व स्वास्थ्य वर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया गया।आयुष ग्राम प्रभारी डॉ देवेन्द्र कुमार नायक ने पांच दिवसीय योग शिविर में निरन्तर अभ्यास करने वाले छात्र-छात्राओं को कापी, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षक चन्द्रकान्त प्रधान ने योग, प्राणायाम, सुर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।
शिविर को सफल बनाने में औषधालय के कर्मचारी तक्ष कुमार, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक व शिक्षिका , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।