news-details

तुमगांव : सीएचसी के बहार से कम्प्यूटर आपरेटर की बाइक चोरी

तुमगांव के सीएचसी के बहार से कम्प्यूटर आपरेटर की बाइक चोरी होने से पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोरिंग निवासी संदीप सेन, सीएचसी तुमगांव में कम्प्यूटर आपरेटर का काम करता है, जो 4 फरवरी 2025 को अपने मोटर सायकल सुपर स्पेलेण्डर क्रमांक CG 06 GT 7406 में 2.00 बजे डियुटी में सीएचसी तुमगांव आया. और मोटरसायकल को सीएचसी तुमगांव परिसर में खड़ी कर लॉक कर डियुटी के लिए अस्पताल अंदर चला गया.

इसके बाद शाम करीबन 6.40 बजे आकर देखा तो उसका मोटरसायकल सुपर स्पेलेण्डर जहां खडी किया था वहां नहीं था,  अस्पताल परिसर में आसपास पता किया कहीं पता नहीं चला. मोटरसायकल कीमती करीबन 30,000  रू0 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.  




अन्य सम्बंधित खबरें