news-details

संसद भवन में करना चाहते नौकरी.... कम से कम होनी चाहिए इतनी योग्यता

देश के सबसे बड़े भवन में हर व्यक्ति काम करना चाहता है। जिसका नाम संसद भवन ,आप में से कई लोग होंगे जो संसद भवन को बहार और फोटो के माध्यम से देखे होंगे। आज भी कई लोगों को लगता है कि संसद में केवल चुने हुए सांसद ही कार्य करते हैं लेकिन शायद आपको मालूम ना हो कि संसद एक पूरी प्रक्रिया का नाम है जिसे सरकार और प्रशासन मिलकर चलाते हैं. इसलिए संसद में भी लोगों को नौकरी दी जाती है. आज हम आपको यही बताएंगे कि संसद में नौकरी पाने के लिए आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. इसके बाद, सितंबर 2023 में संसद की कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई थी. पुराने संसद भवन को अब 'संविधान सदन' के नाम से जाना जाता है

संसद में नौकरी के लिए अलग अलग होती है योग्यताएं

हर व्यक्ति का सपना होता है ,संसद जैसे बड़े प्रशासनिक और सरकारी भवन में काम करने का। लिहाजा संसद में नौकरी पाने के लिए अलग अलग तरह की योग्यताएं और पहलू लोगों के लिए आवश्यक होते हैं. संसद में नौकरी को 4 भागों में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी और ग्रुप डी शामिल हैं. अलग अलग शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर इन ग्रुप्स को बांटा गया है जिनमें पद और वेतन भी अलग अलग पाए जाते हैं.

अलग अलग पदों के लिए अलग अलग होती हैं योग्यताएं
बात करें अगर ग्रुप ए की तो इसमें उच्च अधिकारी, अनुसंधान अधिकारी और संपादकों को नौकरी दी जाती है. इनकी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन मांगी जाती है जिनमें विषय पद के अनुसार तय होते हैं. 

इस ग्रुप की नौकरी पाने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल तो वहीं अधिकतम उम्र 40 साल होती है जो आरक्षण में छूट के अनुसार तय की जाती है. इसके अलावा ग्रुप बी में सहायक अधिकारी, अनुवादक, और रिपोर्टर के पद शामिल होते हैं. इनके लिए आवेदक को कम से कम ग्रेजुएट होना आवश्यक होता है.

इन पदों के लिए भी मांगे जाते हैं आवेदन
ग्रुप C (क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आदि) जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता: 12वीं या फिर ग्रेजुएशन. स्किल्स में आपको टाइपिंग, कंप्यूटर ज्ञान, स्टेनोग्राफी में निपुण होना जरूरी है. इसकी परीक्षाएं संसद सचिवालय आयोजित करवाता है. इसके अलावा ग्रुप D जिसमें चपरासी, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, आदि के लिए आवेदन मांगे जाते हैं. 

इसकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं होनी चाहिए है. कुछ पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या सुरक्षा प्रशिक्षण भी जरूरी है इसकी परीक्षा लिखित या फिर सीधे इंटरव्यू से हो जाती है. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती अधिसूचनाएं देख सकते हैं. UPSC, SSC और अन्य सरकारी परीक्षाओं के जरिए भी कुछ पदों पर भर्ती होती है. इसके अलावा संसद की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी आप सीधे आवेदन कर सकते हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें