news-details

महासमुंद : महिला के घर में घुसकर गाली गलौच कर मारपीट.

महासमुंद के तेन्दुकोना थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके घर में घुसकर गाली गलौच कर मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

प्रार्थिया ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को रात्रि करीबन 09:00 बजे वह खाना खाकर अपने घर में सोयी थी उसी समय गांव का धर्मेन्द्र बंजारे आया घर का दरवाजा खटखटाया, तब प्रार्थिया दरवाजा खोली तो वह घर अंदर घुसने लगा. जिसे प्रार्थिया बाहर करके दरवाजा बंद करने लगी तो धर्मेन्द्र बंजारे जोर से धक्का मारकर जबरन घर अंदर घुस आया और बोला कि तेरी दोनो बेटिया कहां है और इसी बात पर से धर्मेन्द्र बंजारे मेरे से पूछे बगैर दोनों लड़कियों को घर से बाहर क्यों भेजे आज तुझे जान से मार दूंगा कहकर म्यार के टूटे हुए लड़की से प्रार्थिया के पीठ और माथे में मारने लगा.

प्रार्थिया ने बताया कि धर्मेन्द्र ने उसके साथ हाथ झापड़ मुक्का से मारा तथा बायें हाथ के नाखून से नोच लिया, पूरी घटना को प्रार्थिया का बेटा देखा तथा धर्मेद्र बंजारे की मां उसका भाई खिलेश बंजारे देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 296-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें