news-details

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: मौसम का बदला मिजाज, फिर होगी बारिश, तापमान में आएगी गिरावट.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन बारिश के कारण एक बार गर्मी से राहत मिली है. तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल को बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही प्रदेश में तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

4 डिग्री तक गिरेगा पारा, गर्मी से मिलेगी राहत.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. उसके बाद कोई विशेष परिवर्तन नहीं है. पिछले 24 घंटे में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. दुर्ग में सर्वाधिक तापमान 42.4 डिग्री और जगदलपुर में न्यूनतम 21.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है. द्रोणिका तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक बनी हुई है. आज भी एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं ओलावृष्टि के भी आसार है. बारिश के कारण एक बार फिर मौसम सुहावना हो गया है. आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें