news

तेन्दूकोना : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत होने पर तेन्दूकोना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.  

मिली जानकारी के अनुसार रूप सिंह ठाकुर ग्राम कोल्दा, चौकी बुंदेली निवासी 02 फरवरी 2025 को मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 5868 HF डिलक्स से घर निकला था, जिसे ग्राम कोल्दा सुखाडबरी मेन रोड़ में शाम करीबन 06:00 बजे सामने की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 PA 4397 हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल के चालक द्वारा तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे CG 06 HB 5868 के चालक रूपसिंग ठाकुर को सिर एवं छाती में आयी गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो गई एवं पीछे बैठे लक्ष्मण यादव को चेहरे एवं बायें पैर के घुटने में चोंटे आया.

मामले में मोटर सायकल क्रमांक CG 06 PA 4397 हीरो होण्डा पैशन प्रो के चालक कृष्ण कुमार साहू द्वारा धारा सदर 106(1), 281, 125(A) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें