
तुमगांव : गौठान में चोरी, सरपंच ने दर्ज कराई शिकायत.
तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम जलकी से सौर ऊर्जा, मोटर पंप की चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराया गया है.
ग्राम जलकी की सरपंच सविता रामाधार दीवान ने बताया कि उनके ग्राम के गौठान में सौर ऊर्जा का मोटर पंप, वायर सहित लगाया गया था, जिसे 15 दिसम्बर 2024 की रात को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की गया है. जिसमें चोर मोटर पंप, केबल वायर, एवं रोप वायर और पाइप चोरी कर ले गया है जिसकी कुल अनुमानित राशि 30 तीस हजार रूपये है.
मामले में पुलिस ने अपराध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें