news-details

महासमुंद : कार की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत

महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम लभरा में पेट्रोल पंप के पास कार की ठोकर से एक बाइक चालक की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर 2024 को ग्राम शेर निवासी मुकेश कुमार ध्रुव अपने दोस्त कोमल कुमार दीवान के साथ मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 23 N 3382 से अपने निजी कार्य एवं घरेलू सामान खरीदने के लिये महासमुंद आया था. मोटर सायलक को मुकेश कुमार ध्रुव चला रहा था, तथा  सामान खरीदकर वापस घर ग्राम शेर जाते समय रात्रि करीब 9  बजे NH353 ग्राम लभरा पेट्रोल पंप के पास बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रही कार क्रमांक CG 04 PN 3246 का चालक अपने वाहन को उपेक्षा पूर्वक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मोटर सायकल चालक मुकेश कुमार ध्रुव को हाथ, दोनों पैर, गर्दन के पास, सीना एवं सिर में गंभीर चोंट लगा, एवं पीछे बैठे कोमल को दीवान को पैर एवं कंधा में चोंट लगा.

इसके बाद दोनों कोउपचार हेतु शासकीय अस्पताल खरोरा महासमुंद लेकर गए, जहाँ ईलाज के दौरान मुकेश कुमार ध्रुव को रेफर करने से DKS अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया जहाँ 22 दिसम्बर 2024 को ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. एवं कोमल दीवान का ईलाज सोहम अस्पताल महासमुंद में चल रहा था.

मामले में पुलिस ने आरोपी कार क्रमांक CG 04 PN 3246 के चालक का कृत्य अपराध धारा 281, 125(a), 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें