news-details

महासमुंद में बिजली की आंख मिचौली, समस्या में सुधार नहीं तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

महासमुंद में बिजली की समस्या को लेकर भाजपा किसान नेता तुषार अशवंत साहू ने कार्यपालन अभियंता पी. आर वर्मा को ज्ञापन सौंपा हैं.

ज्ञापन बताया गया है कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं. शाम 4 बजे से अछोली, भोरिंग, जोबा, तुमगांव, बेलटुकरी, गडसिवनी, पीढ़ी अछोला रात 2 बजे तक लाइट बंद था.

भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने आगे कहा कि इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है, बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है. जहाँ लोग गर्मी से परेशान हैं, वही बिजली सही ढंग से नही मिलने से सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ रहा है. किसानों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है. व व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सकें, आगे कहा कि शाम ढलते ही दो चार घंटे के लिए बिजली गुम हो जाती है, कभी-कभी दिन में भी बिजली आंख मिचौली करती है. इस हालत में बिजली नहीं रहने से बिजली संचालित उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह जाती है. अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे.


अन्य सम्बंधित खबरें