news-details

महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने सेक्टर अधिकारियों को सावधानी के साथ कमीशनिंग कार्य करने के दिए निर्देश

ईव्हीएम कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण


जिले के सभी 6 नगरीय निकायों के लिए ईव्हीएम की कमीशनिंग का कार्य 7 फरवरी को जिला मुख्यालय में किया जाना है। जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मास्टर ट्रेनर्स को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने कहा कि कमीशनिंग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इसे पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए। इसमें सेक्टर अधिकारी की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मतदान दिवस पर किसी मतदान केंद्र में कोई मशीन खराब हो गई तो उन्हें वहीं पर ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य करना पड़ सकता है।
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि बैलेट यूनिट में अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के मतपत्र लगाने के बाद अंदरुनी भाग को धागे तथा एड्रेस टैग से सील करना होगा। कंट्रोल यूनिट में वार्ड नंबर, मतदान केंद्र क्रमांक, अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या सेट करना होगा। अंत में सभी मशीनों में 50-50 मत डालकर माकपोल करना होगा। उन्होंने यह बताया कि माकपोल के मतों को परिणाम देखने के बाद क्लीयर करना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर संजय मांझी द्वारा सीलिंग प्रक्रिया का डेमो कर दिखाया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें