महासमुंद : कलेक्टर लंगेह ने सेक्टर अधिकारियों को सावधानी के साथ कमीशनिंग कार्य करने के दिए निर्देश
ईव्हीएम कमीशनिंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने बताया कि बैलेट यूनिट में अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के मतपत्र लगाने के बाद अंदरुनी भाग को धागे तथा एड्रेस टैग से सील करना होगा। कंट्रोल यूनिट में वार्ड नंबर, मतदान केंद्र क्रमांक, अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की संख्या सेट करना होगा। अंत में सभी मशीनों में 50-50 मत डालकर माकपोल करना होगा। उन्होंने यह बताया कि माकपोल के मतों को परिणाम देखने के बाद क्लीयर करना जरूरी है। मास्टर ट्रेनर संजय मांझी द्वारा सीलिंग प्रक्रिया का डेमो कर दिखाया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चंद्राकर तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अन्य सम्बंधित खबरें