news-details

CG : आपस में टकराई तेज रफ्तार दो बाइक, दो युवकों की हालत गंभीर

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज रफ्तार दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई, हादसे में चार युवक घायल हो गए है. जिनमें से दो की हालत नाजुक है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिहावा थाना पुलिस ने घायलों को अपने ही वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया।


मिली जानकारी के अनुसार धमतरी के नगरी ब्लाक के नगरी से बोराई मुख्यमार्ग में ग्राम पाईकभाठा के समीप की घटना शाम 4:30 के आसपास घटित हुई है जिसमें दो मोटरसाइकल में सवार कुल चार लोग घायल हुए हैं जिसमे से दो की हालत गंभीर है।


बताया जा रहा है कि एक बजाज पल्सर बाईक में तीन युवक और एक टीवीएस एक्सेल में एक अधेड़ सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है। पल्सर सवार युवक ग्राम पावद्वार के बताए जा रहे है। वही टीवीएस एक्सेल चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना मिलते ही मौके पर सिहावा थाना पुलिस तत्काल अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अपने ही वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया।




अन्य सम्बंधित खबरें