![news-details](/Content/News/202521822431000017202521822431000007.jpg)
तुमगांव : सेक्स करना है कहकर आयी लड़की और दो लड़के, आँख में डाली मिर्ची पाउडर और ले गए पैसे और ट्रक.
तुमगांव थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से सेक्स करना है कहकर, दो लड़के और लड़की उसकी आँख में मिर्ची पाउडर डालकर ट्रक चोरी कर ले गए, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना जिले के निवासी एकराम कुमार पिता रामप्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 चौदह चक्का ट्रक का ड्रायवर है, जो 1 फरवरी 2025 के एबीस कंपनी राजनांदगांव से मुर्गी दाना भरकर ओड़िशा बालाशोर के लिए शाम करीबन 5.00 बजे निकला. इसके बाद रात्रि करीबन 1.00 बजे NH 53 रोड में शेरे पंजाब ढाबा में खाना खाने रूका और खाना खाने के बाद निकला. वहां से कुछ दूर चलने के बाद नींद आने लगा तो वह अपने ट्रक को NH 53 रोड के सर्विस रोड पार्किंग में खड़ा कर सो गया.
इसके बाद जब 2:50 बजे एकराम सोकर उठा तो देखा कि उसके वाहन के सामने खड़ी कंटेनर वाहन के पास 02 लड़के और 01 लडकी कंटेनर के चालक से बातचीत कर रहे थे, फिर 02 लड़के और लड़की उसके पास आकर बोले काम (सेक्स) करना है, तब वह बोला मुझे नहीं करना है, तो वो लोग बोले थोडा आगे आओ बात करते है तब वो तीनो मोटर सायकल में आगे निकले और वह उनके पीछे गया जहाँ कुछ दूर जाकर प्लांट के पास पुलिया के आगे वो लोग रूके और वह भी वहीं पर जाकर रूका उसे गाड़ी से नीचे उतरने बोले तब वह नीचे उतरा तो उन लोगो के द्वारा एकराम से मारपीट करने लगे और बोले कि तुम अपना पर्स और मोबाईल दे दो तब वह डर के अपना मोबाईल और पर्स जिसमें 1000 रूपये रखा हुआ था दे दिया फिर उन लोगो के द्वारा उसके आंख में कुछ डाल दिये जिससे उसके आंख में जलन होने लगा और उन लोगो के द्वारा ट्रक क्रमांक OD 09 L 5394 को भी लुट कर ले गये.
इसके बाद एकराम फिर मैं भागते हुए पास के प्लांट में पहुंचकर वहां उपस्थित गार्ड से सम्पर्क कर उनके मोबाईल से अपने मालिक को घटना के बारे में बताया. तब आसपास पता करने के पश्चात गाडी नहीं मिलने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 3(5)-BNS, 309(4)-BNS, 309(6)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.